धारचूला: भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूलापुल में एसएसबी के जवानो के द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यापारी के के साथ मारपीट करने मामला सामने आया है, जिसको लेकर गुस्साए व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा के नेतृत्व में एकत्रित होकर एसडीएम धारचूला मनजीत सिंह के मध्यस्ता में एसएसबी के अधिकारियों से साथ बैठक की ,इस दौरान व्यापारियों ने एसएसबी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी व्यक्त की।
व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी व एसएसबी के अधिकारियों को बताया की बीते रोज धारचूला के वरिष्ठ व्यापारी सुरेंद्र सिंह रायपा नेपाल से दो चरू लेकर भारत में प्रवेश कर रहे थे ,इस दौरान ड्यूटी में तैनात एसएसबी के जवानो के द्वारा चेकिंग करने के नाम पर विकलांग व्यापारी के साथ अभद्रता करते हुए डंडे से सिर पर वार कर दिया जिससे व्यापारी लहूलुहान हो गया, एसएसबी के जवानों के द्वारा सुरेंद्र सिंह के साथ ही उनके साथियों के साथ भी मारपीट की।बता दे की सुरेंद्र सिंह एक विकलांग व्यापारी है ,विकलांग व्यापारी के साथ मारपीट होने से व्यापारी आक्रोशित हो गए है जिससे बाजार में एसएसबी को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
व्यापार संघ धारचूला के द्वारा सुरेंद्र सिंह रायपा के भाई नरेश रायपा के साथ जा कर धारचूला थाने में एसएसबी के जवानों के खिलाफ प्रार्थमिक दर्ज कराई है ।कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया की प्रार्थमिक के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है , वही एसएसबी के अधिकारियों से मीडिया के द्वारा सवाल करने पर एसएसबी के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बचते नजर आए!
Report – neeraj Singh