धारचूला: धारचूला के पंचाचुली घूमने आए युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है बता दे की कल बागेश्वर से धारचूला पंचाचुली घूमने आए युवक दीपक सिंह ऐंठानी पुत्र गोविंद सिंह ऐठानी कपकोट बागेश्वर निवासी , 22 वर्ष की उर्थिंग के पास 50 मीटर खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई है । जिसके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है , पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौप दिया है । बताया जा रहा है की दीपक सिंह अपने दोस्तों के साथ पंचाचुली घूम कर वापस आ रहा था आज सुबह उर्थिंग के पास शौचालय करने के दौरान पैर फिसलने से दीपक सिंह 50 मीटर खाई में गिर गए जिसके बाद उसके दोस्त उन्हें धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसआई मेघा शर्मा ने पंचनामा की कार्यवाही की।मृतक की पीएम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1932
Total views : 1267505
Who's Online : 1
Your IP Address : 216.73.216.118