रुद्रपुर उधमसिंह नगर: लोकसभा चुनाव 2024 में नैनीताल – उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कल 27 मार्च को रुद्रपुर उधमसिंह नगर में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अपना नामांकन दाखिल करेंगे। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की रंगों के पर्व के साथ चुनाव का महापर्व है और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्त्ताओ में उत्साह है। वहीं कल बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद के प्रत्याशी अजय भट्ट अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान अजय भट्ट के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे। विधायक शिव अरोरा ने बताया की गाँधी मैदान में सभी कार्यकर्त्ता एकेत्रित होंगे। और ढ़ोल नगाड़ो के साथ अजय भट्ट नामांकन करेंगे। साथ ही उसके बाद एक भव्य रैली भी निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता नैनीताल और उधमसिंह नगर से रैली में भाग लेंगे। उन्होंने कहा की नैनीताल – उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 5 लाख वोटो से ज्यादा जीत का जो लक्ष्य रखा गया है उसका आगाज कल से शुरू होगा।