उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने नैनीताल की प्रतिष्ठित माँ नयन देवी और गुरुद्वारे के दर्शन किये।
नैनीताल पहुंचे राज्यपाल (रि.)लेफ्ट. जर्नल गुरमीत सिंह ने सोमवार सवेरे पहले माँ नंदा देवी और फिर गुरुद्वारे के दर्शन किये । इस दौरान मंदिर प्रबंधन ने राज्यपाल को चुन्नी और मां नयना देवी की तस्वीर देकर स्वागत किया। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राज्यपाल राजभवन से सीधे मल्लीताल के चाट पार्क पहुंचे । वहां मन्दिर के दर्शनों के बाद राज्यपाल गुरुद्वारे पहुंचे। राज्यपाल ने मंदिर में माँ नयना देवी की दर्शन और पूजा अर्चना की साथ ही शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो नगर की विभिन्न्न समस्याओं और विकास कार्यो कल लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।




















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1900
Total views : 1267473
Who's Online : 1
Your IP Address : 216.73.216.118