देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद कर ‘नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों’ पर विस्तृत चर्चा की।


व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और उपभोक्ताओं को नई GST दरों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया।


आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में लागू हुए GST के नए स्लैब न केवल आमजन को राहत देने वाले हैं, बल्कि व्यापार को अधिक सुगम तथा पारदर्शी बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम हैं।


इस अवसर पर माननीय विधायक Khajan Dass जी, महानगर अध्यक्ष Siddhartha Umesh Agarwal जी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।






















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1916
Total views : 1267489
Who's Online : 2
Your IP Address : 216.73.216.118