रुद्रपुर में विशेष समुदाय के युवक के द्वारा नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर किच्छा से रुद्रपुर के होटल ले जाया गया। युवती को होटल ले जाने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी होटल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को जानकारी दी। हंगामा की सूचना मिलती ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा होटल के रजिस्टर को देखा गया तो रजिस्टर में युवक ने अपना नाम अहद ठाकुर पुत्र विशाल ठाकुर दर्ज कराया था, और आधार कार्ड भी अहद ठाकुर का दिया। जबकि युवक का असली नाम अहद खान बताया जा रहा है। युवती ने बताया कि युवक उसे पिछले 1 साल से नाम बदलकर बात कर रहा था और उसे झांसे में लेकर आज होटल आया युवक के मुस्लिम होने की जानकारी उसे नहीं थी। अब पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।




















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1908
Total views : 1267481
Who's Online : 1
Your IP Address : 216.73.216.118