‘‘‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सरस आजीविका मेला सफलतापूर्वक संपन्न‘‘
“दस दिवसीय सरस मेले में 183 स्वयं सहायता समूहों द्वारा 03 करोड़ 57 लाख की बिक्री”
“रोजगार मेले में 32 अभ्यर्थियों का चयन तथा 150 अभ्यर्थी अंतिम चरण हेतु शॉर्टलिस्ट”
“क्रेता विक्रेता सम्मलेन में 14 उद्यमियों ने 70 लाख 60 हजार के लिए आदेश”
“गुल्लक-गढ़वाल संस्करण कार्यक्रम में निवेशकों द्वारा 36 लाख 50 हजार का निवेश वचनबद्ध”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिशा निर्देशन एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में 06 अक्टूबर से आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेला-2025 का आज बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया है। सरस मेले के अंतर्गत अन्य गतिविधियां एवं अभिनव पहल किए गए।
सरस मेले की मुख्य उपलब्धियां निम्नानुसार है –
सरस आजीविका मेले में 17 राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की गई। मेले में प्रतिभाग करने वाले 183 स्वयं सहायता समूहों द्वारा 03 करोड़ 57 लाख की बिक्री की गई है।जनपद टिहरी गढ़वाल के 02 स्वयं सहायता समूहों द्वारा ढाई लाख से अधिक की बिक्री की गई।
दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले एवं अन्य क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में 550 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 03 अभ्यर्थियों को स्काई स्पेस इंटरनेशनल कंपनी द्वारा मेले स्थल पर ही लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 150 अभ्यर्थियों को अंतिम चरण हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है।
दिनांक 13 अक्तूबर को क्रेता विक्रेता सम्मलेन आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से 26 क्रेताओं तथा प्रदेश से कुल 75 विक्रेता शामिल हुए, जिनमें कुछ व्यक्तिगत, कुछ समूह एवं क्लस्टर फेडरेशन शामिल रहे। विक्रेता कृषि एवं सहायक क्षेत्र, खाद्य एवं प्रसंस्करण, हथकरघा, दस्तकारी, हर्बल क्षेत्र से संबंधित थे। कार्यक्रम में 14 उद्यमियों द्वारा 7 क्रेताओं से कुल 70 लाख 60 हजार के आदेश लिए गए।
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को ग्रामीण उद्यमियों को संभावित निवेशकों के साथ बातचीत करने और उनसे जुड़ने हेतु एक मंच गुल्लक-गढ़वाल संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें कुल 48 इनक्यूबेटीज़ ने 23 निवेशकों के सामने अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। निवेशकों ने कुल 36 लाख 50 हजार का निवेश (50,000 अनुदान राशि सहित) किया। इसके अतिरिक्त गुल्लक कार्यक्रम के दौरान कुछ उद्यमियों को क्रय आदेश भी प्राप्त हुए। 16 उद्यमियों को 9 निवेशकों से 14 लाख 05 हजार रुपए के क्रय आदेश प्राप्त हुए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने ग्रामीण उद्यमियों के लिए खरीदारों और निवेशकों से लगभग ₹121.15 लाख की धनराशि सफलतापूर्वक जुटाई। इस मौके पर डेढ़ लाख से अधिक का निवेश करने वाले 10 उद्यमियों/निवेशकों को चेक वितरित किए गए।
मेले के दसवें दिन समापन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने मेले के सफल संचालन को लेकर मा. मुख्यमंत्री, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी विभागों, संस्थाओं, मीडिया, स्कूली बच्चों आदि सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही सभी स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र निर्गत गए गये।




















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1908
Total views : 1267481
Who's Online : 1
Your IP Address : 216.73.216.118