बिहार के विधानसभा क्षेत्र वारसलीगंज में भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी जी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है, जिसके दौर में हत्या, लूट, अपहरण और फिरौती कुछ लोगों के लिए व्यापार बन गए था। बिहार की जनता ऐसे अराजक तत्वों को दोबारा मौका नहीं देगी और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए को पुनः विजयी बनाएगी।

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya जी भी उपस्थित रहे।




















Users Today : 16
Total Users : 90235
Views Today : 1900
Total views : 1267473
Who's Online : 1
Your IP Address : 216.73.216.118