नैनीताल ज़िले के कालाढुंगी क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें कथित रूप से गौमांस भरा हुआ था, मामला बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र का है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बैलपड़ाव पुलिस और वन विभाग के कुछ कर्मियों ने पैसे लेकर वाहनों को चौकी से जाने दिया. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा फैल गया, संगठनों ने आरोप लगाया कि बैलपड़ाव चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों और फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अवैध मांस तस्करी हो रही है,उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. हिंदूवादी संगठन के नेता मदन जोशी ने बताया कि आज सुबह हमारे कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहन पकड़े, जिनमें मांस भरा हुआ था। पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने कथित रूप से पैसे लेकर इन गाड़ियों को छोड़ दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास इस लेन-देन के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं और पकड़े गए एक युवक ने स्वयं स्वीकार किया है कि उसने पुलिस को पैसे दिए हैं ताकि वह गाड़ी लेकर जा सके. मदन जोशी ने कहा,हमारे कार्यकर्ताओं ने मौके पर एक युवक को पकड़ा, जबकि बाकी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए,वाहन के अंदर मांस भरा हुआ था, जिसकी तस्वीरें और सबूत हमारे पास हैं,यह मामला बेहद गंभीर है, इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलपड़ाव पुलिस और फॉरेस्ट कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उधर रामनगर कोतवाली के कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है,उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति या अधिकारी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहनों के स्वामित्व की भी जांच चल रही है,वहीं हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बैलपड़ाव चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस चौकी से मांस से लदे वाहन कैसे निकल गए,मामला अब जिला स्तर पर तूल पकड़ने लगा है और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे.




















Users Today : 17
Total Users : 90236
Views Today : 2464
Total views : 1268037
Who's Online : 0
Your IP Address : 216.73.216.118