विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट बीते रोज 23 अक्टूबर को विधिवत रूप से शीतकाल हेतु बन्द हो चुके हैं, ग्रीष्कालीन सीजन के दौरान केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ से चहल पहल बनी रहती हैं, तो वहीँ कपाट बंद होने के बाद अब शीतकालीन 6 महीनों तक यहाँ सुनशान वातावरण बना रहेगा। हम आपको केदारनाथ धाम में यात्रा सीजन के दौरान की तस्वीरों के साथ साथ कपाट बंद होने के बाद की अलग अलग तस्वीरें दिखा रहे हैं, जहां बाबा केदार 6 महीनों तक एकांत में ध्यान मुद्रा में रहेंगें। जबकि पैदल यात्रा मार्ग पर भी सुना सुना नजर आता दिख रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद यहाँ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस एंव आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ियां रात दिन निगरानी करते रहेंगें, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी कड़ी नजर बनी रहेगी।




















Users Today : 17
Total Users : 90236
Views Today : 2464
Total views : 1268037
Who's Online : 2
Your IP Address : 216.73.216.118